रामनवमी विसर्जन को लेकर दिन प्रतिदिन एक के बाद एक अखाड़ा समिति के द्वारा 18 की बजाय 19 अप्रैल को विसर्जन जुलूस निकालने की घोषणा की जा रही है। इस क्रम में पिछले दिनों शहर के सबसे पुराना और पहला अखाड़ा ठाकुर प्यार सिंह धुरेंद्र सिंह अखाड़ा के घोषणा करने के बाद बिरसानगर कुआं मैदान अखाड़ा समिति ने भी ऐलान किया।
वहीं अब जमशेदपुर का दूसरा प्रतिष्ठित पुराना जंबू अखाड़ा कमेटी ने भी 19 को विसर्जन करने की बात कही है। वर्षों से इनके यहां भी यह प्रथा चली जा रही है कि बृहस्पतिवार को धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए विसर्जन और विदाई जैसे कार्यक्रम नहीं किए जाते हैं। इसलिए इस बार 18 को बृहस्पतिवार होने के कारण अखाड़ा कमेटी द्वारा विसर्जन जुलूस नहीं निकाला जाएगा।