जमशेदपुर : कल रात हुई हिंसा के बाद अब प्रशासन शास्त्रीनगर में शांति बहाल करने की मुहीम में लगी है . इसी क्रम में शास्त्रीनगर में रोड किनारे अतिक्रमण कर बनाये गए झोपड़ीनुमा दुकानों को तोडा गया और सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया . जिले की उपायुक्त विजय जाधव , वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार , डीटीओ दिनेश रंजन अनुमंडल पदाधिकारी पियूष सिन्हा पूरे दल बल के साथ सड़को पर उतरे और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया . पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च भी किया . कल रात एक बजे से कटी हुई इन्टरनेट सेवा को भी शाम 6 बजे तक बहाल कर दिया गया . पुलिस अब तक 52 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है . शेष की तलाश विडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है . पुलिस की लगातार गश्ती के बीच रैफ के जवानों को भी हर जगह तैनात कर दिया गया है . कई लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी जारी किया गया है .