आदिवासी हो युवा महासभा पूर्वी सिंहभूम जिला के तत्वाधान में आगामी 4 अप्रैल 2023 को जमशेदपुर के आदिवासी हो युवा महासभा भवन गोलमुरी के प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीद गंगाराम कालुंडिया के 11 वीं शहादत दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस बाबत कार्यक्रम की अग्रिम रूपरेखा एवं अन्य तैयारियों के विषय पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया तथा सभी लोगों को कार्यक्रमों की जिम्मेवारी का दायित्व दिया गया । जिसमें प्रमुख रुप से गोमिया सुंडी, सुशील सवैया , उपेंद्र बानरा , डेविड सिंह बानरा, राकेश मार्डी , रवि सवैया, लक्ष्मी पुर्ती , अमित हेंब्रम , नरसिंह बिरूली , आकाश गागराई , वीर सिंह गुईया , बालेन बोदरा , वीर सिंह बानरा, राकेश उरांव और शंभू मुखी मुख्य रूप से मौजूद रहते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन शंभू मुखी डूंगरी ने किया धन्यवाद ज्ञापन उपेंद्र बानरा ने किया।
सरायकेला पुलिस ने 20.5 एकड़ अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट
K. Durga Rao जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां पुलिस अफीम की अवैध खेती के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। इस क्रम...