जमशेदपुरः जमशेदपुर रेडियो श्रोता संघ (Jamshedpur Radio listeners club) अपनी 58वीं वर्षगांठ को संगीत समारोह के रूप में मनाने जा रहा है। मोतीलाल नेहरू स्कूल सभागार में आयोजित होने वाले इस समारोह की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसे लेकर आयोजन समिति की एक बैठक कैलाश कुमार कांवटिया की अध्यक्षता में यूनाइटेड क्लब में हुई। इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के साथ ही कलाकारों के चयन के लिए समिति का गठन किया गया।
संगीत संध्या में प्रस्तावित फिल्म जगत के कवि साहित्यकारों में चार लोगों कवि प्रदीप, भरत व्यास, कवि इंदीवर और राजेंद्र किशन द्वारा रचित गीतों की चर्चा और प्रस्तुतिकरण की जाएगी। संगीत संध्या की मंच व्यवस्था और गीत संगीत में साज और आवाज की जिम्मेवारी क्लब के गीत संगीत संयोजक रवि भगत को सौंपी गई।
बैठक में अध्यक्ष भारत भूषण दोस्त, उपाध्यक्ष वी रमन, सचिव अरूण कुमार, कोषाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल और अकबर खान उपस्थित थे। इस दौरान अतिथि के रूप में घनश्याम दास कांवटिया उपस्थित थे। अंत में संयुक्त सचिव सुनीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।