जमशेदपुर : जिले की उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार मानगो चौक से डिमना रोड में मजिस्ट्रेट की निगरानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। मानगो नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सरकारी भूमि एवं मुख्य सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर बनाये गए दुकानों व अन्य संरचना को लेकर आम नागरिकों को हो रही परेशानी एवं आवागमन की असुविधा के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई। मानगो-डिमना रोड में डिवाइडर के बीच अतिक्रमण कर लगाये गए दुकानों को पहले भी अभियान चलाकर हटाया गया था, वहीं कुछ संरचना जो छूट गए थे या फिर से जिन्होने अतिक्रमण कर लिया था उन्हें हटाया गया।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई। अतिक्रमण हटाओ अभियान के सफल संचालन को लेकर मानगो सीओ हरीश चंद्र मुंडा, कार्यपालक दण्डाधिकारी निशा कुमारी व संतोष कुमार तथा स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इस अभियान में जुस्को का भी सहयोग प्राप्त हुआ। शहर को साफ-स्वच्छ रखने तथा जाम मुक्त सुगम यातायात व्यवस्था को देखते अतिक्रमण हटाया गया तथा लोगों से सड़क को जाम मुक्त रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।