जमशेदपुरः टेल्को कॉलोनी क्षेत्र में बीती रात एक लकड़बग्घा (hyena) नजर आया। बताते हैं कि रास्ते से गुजर रहे कुछ युवकों की नजर उसपर पड़ी तो उन्होंने उसकी तस्वीरें लीं और वीडियो भी बनाया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक रात करीब 10 बजे टेल्को क्लब के पास लकड़बग्घा (hyena) को देखा गया था। लोगों की उसपर नजर पड़ने के बाद जब भीड़ बढ़ने लगी तो लकड़बग्घा धीरे-धीरे ट्रक पार्क के बगल में स्थित जंगल की ओर चला गया।
वीडियो वायरल होने के बाद घटना चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि दो दशक पहले तक टेल्को के जंगल में लकड़बग्घा होते थे। यहां सियार भी नजर आते थे। कई बार सियार टेल्को के टीआरएफ कॉलोनी में भूवनेश्वरी मंदिर के पीछे वाले जंगल में भी देखे गए थे और रात में उनकी आवाज भी आती थी, लेकिन धीरे-धीरे वे लुप्त होते चले गए।