जमशेदपुरः टेल्को गुरुद्वारा कमेटी के नए प्रधान सरदार बलविंदर सिंह होंगे और महासचिव की जिम्मेवारी सरदार गुरुचरण सिंह को सौंपी गई। यह सब कुछ एक नई परंपरा के अनुसार हुआ। नाम चयन की पूरी प्रक्रिया लॉटरी से संगत की उपस्थिति में हुई। जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज से हुकुमनामा लिया गया और हजूरी ग्रंथी ने अरदास की और पर्ची उठाई। पहली पर्ची सरदार बलविंदर सिंह की निकली और उन्हें अगले तीन साल के लिए नया प्रधान घोषित कर दिया गया।
इससे पहले बुधवार को टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक में निवर्तमान प्रधान गुरमीत सिंह तोते ने अपनी कार्यकारिणी भंग कर दी और नए प्रधान के लिए नाम आमंत्रित किया। धार्मिक अकाली दल में 50 साल से ज्यादा सेवा देने वाले सरदार राम किशन सिंह के बेटे सरदार बलविंदर सिंह एवं गुरुशरण सिंह ने अपना नाम प्रधान पद के लिए दिया। दोनों में सहमति बनाने की कोशिश हुई। किसी नाम पर सहमति नहीं बनी तो संगत की उपस्थिति में पर्ची निकालने पर फैसला हुआ।
बलविंदर सिंह को प्रधान चुने जाने पर निवर्तमान प्रधान गुरमीत सिंह तोते ने बधाई दी और अपनी ओर से हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर सरदार सुखदेव सिंह, सरदार हीरा सिंह, सरदार कलविंदर सिंह, स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी कुलविंदर कौर, महासचिव बीबी अमृत कौर, नौजवान सभा के मनिंदर सिंह, कमलजीत सिंह, बीबी कमलजीत कौर, बीबी मनजीत कौर उपस्थित थीं।
तखत श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव एवं पूर्व प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुर, प्रधान अमरजीत सिंह, प्रधान कुलविंदर सिंह ने अन्य गुरुद्वारों में भी इसी तरह मुख्य सेवादार का चयन किया जाएगा। इससे मतदान की नौबत नहीं आएगी।