चाईबासाः झारखंड राज्य राजस्व उपनिरीक्षक संघ ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर झारखण्ड के मुख्यमंत्री के नाम पश्चिमी सिंहभुम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल को आज एक ज्ञापन सौंपा , इसके पुर्व झारखण्ड राज्य राजस्व उपनिरीक्षक संघ के सैकड़ों कर्मी चाईबासा के ताम्बो चौक से एक रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए जिला पश्चिमी सिंहभुम जिला समहरणालय पहुंचे और इस एक प्रतिनधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात की एवं एक ज्ञापन के माध्यम से अपनी 11 सूत्री मांगों के संबंध में उन्हें अवगत कराया
झारखंड राज्य राजस्व उपनिरीक्षक संघ की मुख्य मांगें
1 . दिनांक – 10/10/2019 को झारखण्ड सरकार के साथ हुए हुए समझौते के अनुसार राजस्व उपनिरीक्षकों का ग्रेड पे रु -2400/- दिया जाय तथा तीन वर्ष ऊपर सेवा देने वाले राजस्व उपनिरीक्षक को ग्रेड पे रु -2800 /- दिया जाय।
2 . दिनांक – 10/10/2019 को झारखण्ड सरकार के साथ हुए हुए समझौते के अनुसार अंचल निरीक्षकों की सीधी बहाली पर रोक लगाते हुए 50% पदों को
वरीयता एवं शेष 50% पदों को प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से प्रन्नोती दी जाय।
3 . दिनांक – 10/10/2019 को झारखण्ड सरकार के साथ हुए हुए समझौते के आधार पर प्रन्नोति हेतु राजस्व निरीक्षकों की कार्यअवधि पांच वर्ष रखा जाय।
4 – राजस्व प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाय।
5 . सभी राजस्व उप निरीक्षकों को एक लेपटॉप उपलब्ध कराने के साथ इंटरनेट की सुविधा भी प्रदान की जाय।
6 . हल्का ईकाई का पुनर्गठन किया जाय।
7 . दिनांक – 10/10/2019 को झारखण्ड सरकार के साथ हुए हुए समझौते के आधार पर पर सभी राजस्व उप निरीक्षकों को त्वरित कार्य सम्पादन हेतु दो पहिया वाहन व साथ ईंधन का खर्च भी उपलब्ध कराया जाय।
पश्चिमी सिंहभूम जिला को ज्ञापन सौंपने के दौरान अध्यक्ष लखींद्र मांझी, जिला मंत्री रविंद्र कुमार उपाध्यक्ष राजीव रंजन, राजेश कुमार तथा कर्मा कच्छप आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।