जमशेदपुरः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड के चीफ इलेक्शन ऑफिसर की ओर से जमशेदपुर के रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस सभागार में झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट लॉन्च किया गया। इसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार मौजूद थे। उनके अलावा डीडीसी मनीष कुमार, एसडीओ पीयूष सिन्हा, एसएसपी कौशल किशोर, सिटी एसपी मुकेश लुनायत के अलावे शहर के कलाकार एवं वोटर्स शामिल थे।
इस मौके पर के रवि कुमार ने कहा कि इस कांटेस्ट के लिए झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट डॉट कॉम नाम से पोर्टल बनाया गया है, जिसमें चुनाव और वोटर को वोट देने के लिए प्रेरित करने वाली शॉर्ट फिल्म पोस्ट करनी है। इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च है, जिसका फाइनल राउंड 10 अप्रैल को होगा। अच्छी क्रिएटिव बनाने वाले को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर ज्यादा से ज्यादा वोटरों की एंट्री और उसे बूथ तक पहुंचने के लिए अभियान के तहत प्रेरित करने का कार्य पूरे झारखंड में किया जा रहा है, ताकि इस बार के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटर्स मतदान कर सकें।