जमशेदपुर में फुटपाथ का अतिक्रमण कर दुकान लगने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन इस ओर कभी भी ध्यान नहीं दिया जाता है। हालांकि, कभी-कभी जमशेदपुर अक्षेस द्वारा इस दिशा पहल की जाती है, लेकिन नियमित कार्रवाई न होने के कारण स्थिति दुबारा जस की तस हो जाती है। इसी क्रम में आज जमशेदपुर अक्षेस ने आज साकची के विभिन्न क्षेत्रों में फुटपाथ और सड़क पर लगाए गए ठेला और खोमचा को हटाया।
वहीं स्थाई दुकान के बाहर रखे सामानों को भी जब्त किया गया। इस दौरान सभी से जुर्माना भी वसूला गया। इस कार्रवाई के संबंध में जेएनएसी के अधिकारी अरविंद तिर्की ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्र में भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन दुकान द्वारा बेरततीब ढंग से फुटपाथ और सड़क पर दुकान लगाने से राहगिरों सहित वाहन चालकों को परेशानी होती है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसे लेकर ही यह कार्रवाई की जा रही है