जमशेदपुर: झारखंड लोक सेवा आयोग JPSC 2024 की परीक्षा 17 मार्च को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इसे लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारी की गई थी।
इसके लिए केंद्र अधीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सुपरविजन मजिस्ट्रेट सहित एसएसपी, सिटी एसपी, डीडीसी, एसडीओ, डीटीओ को निगरानी के लिए तैनाती की गई थी। पूरी परीक्षा दो पाली में शाम 4 बजे तक संपन्न हुई। इस बीच विभिन्न थाना के dysp के द्वारा अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया। परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में सील बंद कर कड़ी निगरानी में वज्र गृह में रखा गया।