जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव के दौरान वोट परसेंटेज बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय लगाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के साथ ही सामाजिक और व्यापारिक संगठन भी जागरुकता अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में निक्को पार्क घूमने आने पर मतदाताओं को टिकट रेट में 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। निक्को पार्क में यह छूट 26 मई से 31 मई तक जारी रहेगी।
इसके तहत ड्राई पार्क में 250 रुपए वाली टिकट पर 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी, यानी प्रति व्यक्ति 150 रुपए ही लिए जाएंगे। इसके तहत प्रति टिकट 100 रुपए की छूट दी जाएगी।
वहीं ड्राई पार्क और वाटर पार्क का टिकट 500 रुपए का है। यहां भी 40 प्रतिशत की छूट के साथ प्रति व्यक्ति 300 रुपए में टिकट दी जाएगी। यहां आप 200 रुपए की छूट का आनंद ले सकेंगे।
Mast
Yes
Thank you