जमशेदपुर: कदमा और सोनारी की बस्तियों में टाटा स्टील द्वारा मूलभूत सुविधा प्रदान नहीं किए जाने को लेकर भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ के द्वारा 26 फरवरी को जुस्को गेट के समक्ष महाधरना दिया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। यह जानकारी भाजपा नेता नीरज सिंह ने सोनारी भूतनाथ मंदिर में पत्रकारों से बात करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत कंपनी अपने क्षेत्र की बस्तियों में बिजली, पानी और सफाई की सुविधा देनी है, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। कहा कि पानी कनेक्शन के लिए बस्ती के लोगों से 13 से 15 हज़ार रुपयों की मांग की जाती है। उन्होंने इसे गलत बताया और कहा कि इसके विरोध में 26 फरवरी को पार्टी के द्वारा बस्तीवासियों के साथ जुस्को गेट के समक्ष महाधरना दिया जाएगा।