कुमार संजय ने जब नौजवान कैदियों से पूछा कि जिस व्यक्ति को देश की सीमा पर खड़ा होना चाहिए वह जेल में बंद क्यों है, तो कैदियों की आंखों में दर्द दिखा
जमशेदपुरः 23 अक्टूबर 2022 को घाघीडीह जेल परिसर में जेल प्रबंधन द्वारा दीपावली की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एसपी नरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजीत तिवारी ने तो कार्यक्रम का संचालन कुमार संजय ने किया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में परिवर्तन को आत्मसात करने तथा जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि गलतियां इंसान से ही होती है और इंसान अपनी गलतियों से सीखता है तथा अपने आगामी जीवन में गलतियां न करने के लिए सजग होता है।
अध्यक्षीय भाषण में प्रसेनजीत ने राष्ट्र के निर्माण में युवाओं के योगदान को अहम बताया। उन्होंने कहा कि जिस देश के युवा जागरुक और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहते हैं, एक दिन वही राष्ट्र विश्व गुरु बनता है।
इसके बाद कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। तमाम साहित्यकारों ने अपनी बेहतरीन रचनाओं तथा कविताओं से जेल परिसर के माहौल को शब्द रूपी दीपक से प्रकाशित किए रखा।
वहीं जेल अधीक्षक नरेंद्र ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से कैदियों के जीवन पर निश्चित रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।