जमशेदपुरः बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्टा कमेटी सेंटर में इस दौरान उत्थान संस्था की ओर से मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं और समाजसेवी शामिल हुए। सभी ने तृतीय लिंग समुदाय को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने को लेकर कार्य पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम के आयोजन में रांची एचसीजी टीम का सहयोग रहा।
मौके पर उत्थान संस्था सचिव अमरजीत सिंह, कमली और निशु ने अपनी कहानी बताई साथ ही अपील की कि जिस तरह टाटा स्टील ने पहल की उसी तरह टाटा मोटर्स, जुस्को, टिनप्लेट कंपनी आदि को भी पहल करनी चाहिए, ताकि समुदाय को सहयोग मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से भी किन्नरों को सरकारी सुविधाओं से जोड़ना चाहिए, ताकि सबको सहयोग मिल सके। उन्होंने आवास, शिक्षा, रोजगार, सरकारी सुविधाओं से समुदाय के लोगों को जोड़ने की जरूरत बताई।
रांची स्थित एचसीजी कैंसर हॉस्पिटल के सहयोग से किन्नर समुदाय के लोगों के लिए फ्री कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कि शुरुआत माता बहुचरा की पूजा और दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना से हुई। इस दौरान मनोरंजन कुमार रॉय, डॉक्टर प्रेरणा चौधरी, डॉ सतीश कुमार शर्मा द्वारा किन्नर समुदाय के लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग की गई। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी पूर्वी घोष, अनीशा सिन्हा, टाटा मोटर्स यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आर के सिंह, सदर अस्पताल, सीटीसी सेंटर, रोटरी क्लब स्टील सिटी के लोग शामिल हुए।इसके साथ ही रांची, जमशेदपुर, चाईबासा और रामगढ़ से किन्नर समुदाय के लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में उत्थान संस्था की पूरी टीम के साथ ही नीरज सिंह, हेमंत प्रधान, अंकिता, खुशी किन्नर, लाली किन्नर, आलिया किन्नर, पीहू किन्नर, फ्रांसिस सुंडी सहित अन्य मौजूद रहे।