जमशेदपुरः एक तरफ शहर का तापमान 40 डिग्री पार हो गया है और दूसरी तरफ गैर कंपनी इलाकों में देर रात 12:30 बजे के बाद बिजली कट गई। इसके बाद क्षेत्र लोगों के बीच गर्मी के कारण त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। क्षेत्र के लोग अपनी झोपड़ियों से बाहर निकल आए और वहीं गर्मी से निजात पाने के लिए शहरी लोगों ने जब बिजली विभाग को फोन किया तो उनका कहना था कि यह समस्या चांडिल से हुई है।
कारण जाना चाहा तो बता नहीं पाए। उन्होंने कहा कि वहां से समस्या का समाधान होगा तो बिजली आ जाएगी। ऐसे में रात 1 बजे बाद भी बिजली नहीं पहुंचने से लोग काफी परेशान रहे। अभी गर्मी की शुरुआत ही है और ऐसे में बिजली की समस्या ने परेशानी उत्पन्न करनी शुरू कर दी है।