जमशेदपुरः प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नागरिकता कानून लागू करने का वादा बीती रात पूरी किए जाने को लेकर जमशेदपुर साकची बसंत टाकीज चौक में हिंदू सनातन समिति ने गाजे बाजे के साथ राहगीरों के बीच लड्डू का वितरण कर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर 21 किलो लड्डू का वितरण किया गया। मौके पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से राजनीतिक तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को बड़ा झटका लगा है।
केंद्र की भाजपा सरकार ने 2019 में जो चुनावी वादा किया था आज उसे धरातल पर उतारा है। इस कानून के धरातल पर उतरने से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से पलायन कर भारत वापस आए शरणार्थियों को अब भारत की नागरिकता मिल जाएगी। इसके लिए उन्होंने मोदी सरकार का आभार प्रकट किया है।