जमशेदपुर: पलासबनी पंचायत में राज्य स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, एवं जिला प्रसासन के द्वारा आयोजित किया गया है। वहीं इस कार्यक्रम में जिला प्रसाशन के द्वारा विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याण कारी योजना को लाभ मिल सके।
इस मेगा शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, मत्स्य, पशुपालन, समाज कल्याण सहित 20 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां 11,227 लाभार्थियों के बीच 9.9 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।इस मौके पर झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि लड़ने से कोई फायदा नहीं होता है, अपना समय और ऊर्जा बचाकर अपने परिवार के विकास में लगाएं।