सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थिति आरएसबी ट्रांसमिशन के यूनिट 1 में रविवार की सुबह एक तेंदुआ प्रवेश कर गया। कंपनी परिसर में तेंदुआ के घुसने से अफरा- तफरी मच गई। रविवार होने के कारण कंपनी में आज लोगों की संख्या भी कम थी।
सीसीटीवी में तेंदुआ के दिखने के बाद वहां के मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। तेंदुआ ने कंपनी के सुपरवाइजर सौरभ मिश्रा तेंदुआ के हमले में घायल हो गए।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और कंपनी प्रबंधन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हालांकि अब तक तेंदुए को काबू में नहीं किया जा सका है।
हालांकि इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि गम्हरिया और आसपास के क्षेत्र में जंगल नहीं है, ऐसे में तेंदुआ वहां कहा से आएगा। अगर आएगा भी परिसर के अंदर कैसे जाएगा। ऐसे में इस पूरे मामले को लेकर संदेह उत्पन्न हो रहा है। खास बात यह भी है कि सीसीटीवी में केवल एक ही जगह तेंदुआ दिखा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है, कि यह तेंदुआ पालतू हो सकता है, जिसे परिसर के अंदर रखा गया हो। हालांकि, यह पूरी तरह से जांच का विषय है।