श्री श्री महावीर अखंड अखाड़ा समिति कुम्हार पाड़ा का विसर्जन जुलूस राजस्थान शिव मंदिर जुगसलाई से निकला जिसमे हजारों श्रद्धालु और भक्त गण शामिल हुए। चौक बाजार जुगसलाई में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल एवम थाना प्रभारी कुणाल कुमार को माला एवम राम नाम का अंग वस्त्र पहना कर उनका स्वागत किया गया ।जुलूस में लाइसेंसी दुर्गा कुम्हार ,अध्यक्ष वीर सिंह,अमर सिंह,नारायण सिंह लिप्पु शर्मा,महेश खिरवाल,सतीश गोयल,सतीश जैसवाल,विमल शर्मा,अरुण महतो राजीव,राजा सिंह,एवम हजारों महिलाए पुरुष शामिल हुए
आदिम जुवान जिमिद गांवता की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन
K. Durga Rao कांड्रा : बुरुडीह पंचायत के सालामपत्थर गांव में आदिम जुवान जिमिद गांवता की ओर से रक्तदान शिविर...