जामताड़ा/प्रकाश
जामताड़ा जिला के अंतर्गत बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के सिमलडूबी पंचायत स्थित जलांई गांव में आम के बगीचा में आग लग जाने से दर्जनों पेड़ झुलस गए। मुख्यमंत्री जन-वन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 में योजना के तहत लगभग एक हजार आम के पौधे लगाए गए हैं। वर्तमान में सभी पेड़ फल से लदे हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दिन करीब 11 बजे बागान में आग और धुंआ दिखाई दी तो कुछ पड़ोसी के साथ किसान उस ओर दौड़ते हुए गए । लेकिन तबतक पेड़ और नीचे की जमीन पूरी तरह से आग के चपेट में आ गई थी।
इस बारे में पिड़ित किसान आनंदमय सिंह एवं उमेश सिंह ने बताया कि अब यह पेड़ फिर से हरा-भरा नहीं हो सकता है। कहा कि 4-5 साल से नियमित देखभाल, मेहनत और पूंजी यूं ही बेकार चली गई। आग कैसे लगी इसका पता नही चल सका।
आगजनी की घटना के संबंध में स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है तथा मुआवजा या फिर से बगीचा को हरा-भरा करने की गुहार भी लगाई गई है।