जमशेदपुरः अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की देश भर में मौजूद करीब 350 शाखाओं द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर आगामी 28 अगस्त को साइक्लोथॉन (Cyclothon) का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन पूरे देश में सभी शाखाओं द्वारा एक साथ सुबह 6.30 बजे साइक्लोथॉन (Cyclothon) की शुरुआत की जाएगी।
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के नेशनल सामाजिक सम्मान फोरम के चेयरमैन नंदकिशोर अग्रवाल ने बताया कि साइक्लोथॉन का आयोजन लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर साइकिल का उपयोग ज्यादा होगा और बाइक आदि कम चलेंगे तो इससे कई फायदे होंगे। एक तो स्वास्थ्य सही रहेगा, पेट्रोल आदि की खपत कम होगी, जिससे प्रदूषण भी कम होगा। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन के जरिए लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि विदेशों की तर्ज पर आस-पास के दायरे में यानी कम दूरी के लिए साइकिल का उपयोग किया जा सकता है। इस कारण इसे पूरे देश में एक मिशन के तौर पर आयोजित किया जा रहा है।
साइक्लोथॉन का आयोजन जमशेदपुर में मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी और टाटानगर ऊर्जा शाखा द्वारा किया जा रहा है। इसमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल होंगी। इस साइक्लोथॉन में करीब 300 लोग शामिल होंगे। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कोल्हान में जमशेदपुर, जादूगोड़ा, सरायकेला और चाईबासा शाखा द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है।
जमशेदपुर में इसकी शुरुआत साकची स्थित सुपर सेंटर मॉल के पास से होगी और इसके बाद वहां से जमशेदपुर अक्षेस होते हुए टिस्को साकची गेट गोलचक्कर से होकर आई हॉस्पिटल गोलचक्कर से घूमकर सुख सागर होते हुए वापस सुप्रीम मॉल के पास पहुंचकर समाप्त होगी। इसमें 12 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है। इसमें सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही 12, 17 और 18 उम्र वर्ग में टॉप 2 प्रतिभागियों को पुरस्कार के अलावा 4 सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।