लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही देश में अचारसंहिता लागू हो गई है। इसे लेकर जमशेदपुर में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने प्रेस वार्ता आयोजित कर चुनाव से संबंधित जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में चुनाव कर्मियों और मीडिया कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की गई है, ताकि चुनाव कार्य के कारण मतदान से वे वंचित न हों। वे सभी चुनाव के दिन से पूर्व ट्रेनिंग सेंटर में अपना मतदान कर सकेंगे।
वहीं उपायुक्त ने कहा कि इस बार चुनाव के लिए कुल 1887 मतदान केंद्र और 1134 मतदान केंद्र भवन बनाए गए हैं, जिसमे कुल 18,41,646 मतदाता अपना मतदान करेंगे। इनमें से 15,677 दिव्यांग और 128 ट्रांसजेंडर वोटर हैं। वहीं विधि व्यवस्था को लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने कहा की गश्ती टीम को सख्त करते हुए उसमें तेजी लाई जाएगी। साथ ही वारंट कुर्की और हिस्ट्रीशिटर के लंबित मामलों का निष्पादन कर लिया जाएगा। इसके आलवे पूरे जिले में 12 अंतर राज्यीय चेकनाका चिन्हित किया गया है। इसके तहत ओडिशा और बंगाल पुलिस के सहयोग से विशेष जांच एवं निगरानी रखी जायेगी, ताकि चुनाव नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जा सके।