सुमन कुमार/जामताड़ा
जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र में अवैध कोयला तथा अवैध पत्थर कारोबारियों के विरुद्ध खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जामताड़ा के जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने नाला थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो हाइवा एवं एक ट्रक को जब्त किया है। इसमें दुमका-आसनसोल मुख्य सड़क पर घोलजोड़ मोड़ के समीप अवैध कोयला लदे एक ट्रक तथा नाला-जामताड़ा मुख्य सड़क पर मुकुंडी मोड़ के समीप पत्थर लदे दो हाइवा को जब्त किया गया है। छापेमारी के दौरान वाहनों के चालक फरार हो गए। सभी वाहनों को जब्त कर थाना ले जाया गया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार नाला-जामताड़ा मुख्य सड़क पर मुकुंडी मोड़ के समीप देवघर से बंगाल की ओर जा रही दोनों पत्थर लदे हाइवा को रोका गया तो चालक चालान नहीं दिखा पाया। वहीं कोयला लदा ट्रक नाला थाना क्षेत्र से अवैध कोयला लोड कर दुमका-आसनसोल हाइवे पर दुमका की ओर जा रहा था। जिला खनन पदाधिकारी को गुप्त मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सभी वाहनों को जब्त किया है। जब्त वाहनों को थाना ले जाया गया, जहां जिला खनन पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। लिखित आवेदन में वाहनों के मालिक, चालक व संलिप्त अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
आपको बता दें कि जिला खनन पदाधिकारी द्वारा कोयला तथा पत्थर ट्रक पकड़े जाने के बाद दिन भर सेटिंग गेटिंग का खेल चलता रहा, ताकि पकड़े गए ट्रक व हाईवा को छुड़ाया जा सके, परंतु कड़क खनन पदाधिकारी के सामने किसी की एक न चली। आपको बता दें कि नाला तथा कुंडहित थाना क्षेत्र अवैध कोयला कारोबारियों का सेफ जोन बन गया है और इस क्षेत्र में प्रत्येक दिन अवैध कोयला का कारोबार जमकर हो रहा है। इस कोयला के कारोबार को संचालित करने के लिए एक सिंडिकेट कार्य कर रहा है, जो कोयला इकट्ठा करने से लेकर पासिंग कराते हुए गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का कार्य आसानी पूर्वक कर रहे हैं।
नाला थाना क्षेत्र के पूर्वांचल क्षेत्र के कास्ता, पलास्थली, सुल्तानपुर, जोरकूड़ी आदि क्षेत्र में बंद पड़े इसीएल के कुंआनुमा कोयला खदानों में धड़ल्ले से अवैध कोयले का उत्खनन कर उसे रात के अंधेरे में मोटरसाइकिल, बैलगाड़ी, पिकअप वैन तथा ट्रक के जरिए पश्चिम बंगाल तथा बिहार में खपाया जा रहा है। इस खेल पर नाला थाना पुलिस मौन बनी हुई है। उल्लेखनीय हो कि बीते दिन समाहरणालय में संपन्न हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज तथा एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने हर हाल में अवैध कोयला खनन तथा कारोबार पर रोक लगाने का निर्देश खनन पदाधिकारी तथा संबंधित थाना के थानेदारों को दिया था। इसके बावजूद कोयला का अवैध कारोबार चरम पर है। वहीं जिला खनन पदाधिकारी की इस कार्रवाई से एक बार फिर नाला थाना में अवैध कोयले के कारोबार का प्रमाण मिला है और इस घटना ने नाला थाना पुलिस के ऊपर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले पर खुलकर कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। वहीं जिला खनन पदाधिकारी ने अवैध कारोबार के खिलाफ आगे भी छापेमारी अभियान जारी रखने की बात कही है।