जमशेदपुरः प्रभावित दुकानदारों से मिलने मंत्री बन्ना गुप्ता मानगो पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से मुलाकात कर पुनर्वासित कराए जाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी, हर किसी को पुनः बसाया जायेगा। कहा कि कभी आग लगने से तो कभी अन्य कारणों से दुकानदारों को आर्थिक नुकसान होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सभी विस्थापित दुकानदारों को जगह मिलेगा। इसके लिए जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिया गया है। इस मामले में जिला प्रशासन और नगर विकास विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द रास्ता निकालेंगे।
सरयू राय का बिना नाम लिए बन्ना गुप्ता ने कहा कि 10 साल विधायक रहने वाले लोगों ने कभी भी इन गरीब लोगों के बारे नहीं सोचा और आज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। कहा कि यदि अपने मंत्री काल में उन्होंने कोई ठोस पहल की होती तो आज ये बेचारे दुकानदार दर-दर की ठोकर नहीं खा रहे होते। उन्होंने साफ कहा कि विधायक ने अपने ठेकेदारों और चहेतों को स्कूटर से फॉर्चूनर तक की तरक्की करा दी, लेकिन आज तक दुकानदारों की सुध नहीं ली। श्री गुप्ता ने सवाल उठाया कि 10 साल के विधायक काल में 7 बार मानगो बाजार में आग लगी, वे बताएं की कितनी बार मुआवजा मिला? कहा कि आज सिर्फ बन्ना गुप्ता के विरोध में उतर कर पूर्वी विधानसभा के कुछ असामाजिक तत्वों के साथ भोली भाली जनता को मुर्ख बनाने आ रहे हैं।