जमशेदपुरः साकची में हनुमान मंदिर निर्माण को लेकर विधायक सरयू राय और सनातन उत्सव समिति के बीच विवाद और वाक युद्ध चल रहा है। लगातार बयानबाजी का दौर जारी है। सनातन उत्सव समिति द्वारा सरयू राय और उनके समर्थकों पर मंदिर निर्माण में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया जा रहा है तो सरयू राय और उनके समर्थक कुछ अलग ही राग अलाप रहे हैं।
मंदिर निर्माण के लिए प्रशासन समिति बनाए तो देंगे 5 लाख का चेक : सरयू
मामले में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जिला प्रशासन से एक तटस्थ समिति बनाने को कहा है ताकि साकची स्थित बसंत सिनेमा के समीप विवाद की जड़ बने श्री हनुमान मंदिर का निर्माण वे अपने खर्चे से करा सकें। इसके लिए अपने बैंक खाता से 5 लाख रूपए देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन समिति बना दे तो वे 5 लाख रूपए का चेक समिति को सौंप देंगे।
श्री राय ने कहा कि श्री हनुमान मंदिर के निर्माण का विवाद हिंदू उत्सव समिति आर सनातन उत्सव समिति के बीच है। कहा कि सनातन उत्सव समिति में दबंग लोग हैं। जिनपर कई मुकदमे जमशेदपुर और आदित्यपुर में चल रहे हैं। ये लोग विवादस्पद निर्माण स्थल पर आतंक का वातावरण कायम कर रहे हैं।
श्री राय ने उनलोगों को चिन्हित कर मुकदमा दायर करने की भी मांग की है, जिन्होंने पीपल के पेड़ को काटने के लिए सूखा देने की साजिश की है।
5 लाख सनातन उत्सव समिति देगी, इस्कॉन मंदिर निर्माण की पहल करें विधायकः चिंटू सिंह
वहीं सरयू राय पर पलटवार करते हुए मंदिर निर्माण समिति की तरफ से चिंटू सिंह ने सवाल किया और पूछा कि आपके कार्यालय में भी पेड़ को टाइल्स मार्बल से ढंक दिया गया है, इसे किस आर्किटेक्ट या वास्तु शास्त्र से दिखाया या बनवाया था। चिंटू सिंह ने यह भी कहा कि कौन अपराधी है इसे भी साबित करें साथ ही कहा कि आपके साथ जितने भी लोग हैं उनपर कोई मुकदमा है कि नहीं, यह भी बताएं। चिंटू सिंह ने कहा कि आपके सबसे बेहतर संबंध शहर के चर्चित दंगाई अफताब अहमद से है। साथ ही तेजाब कांड और बाहुबली स्व. पूर्व सांसद शहीबुद्दीन से आपके संबंध भी जगजाहिर हैं।
मंदिर विवाद मामले में चिंटू सिंह ने सरयू राय से पूर्वी की जनता के विकास में अपना पैसा खर्च करने को कहा है। कहा कि पश्चिम की चिंता न करें, इसकी चिंता पश्चिम के विधायक कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन उत्सव समिति आपको 5 लाख रुपया चेक के माध्यम से देने को तैयार है, बशर्ते आप इस्कॉन मंदिर का निर्माण कराएं। श्री श्री हनुमान मंदिर से आस्था रखने वाले लोग खासकर धर्म के समर्थक इसमें सक्षम हैं।