जमशेदपुरः अश्लील वीडियो प्रकरण में फंसने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता लगातार इससे बचने का प्रयास कर रहे हैं। वे विधायक सरयू राय पर आरोप लगा रहे हैं, तो सरयू राय भी एक से एक खुलासे करते जा रहे हैं। आज श्री राय ने एक ट्वीट कर सनसनी मचा दी कि अश्लील वीडियो वाली महिला के पति को एक थार गिफ्ट किया गया है और कल वह प्रेस वार्ता कर मामले में मिट्टी डालने की कोशिश करेगा। अब विधायक सरयू राय ने बन्ना गुप्ता से जुड़ा एक गंभीर खुलासा किया है, जो आर्म्स एक्ट के उल्लंघन से जुड़ा है। इस मामले में उन्होंने जिले की उपायुक्त को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की मांग की है साथ ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट भी किया है l
श्री राय ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आर्म्स सेक्शन के कमांडेंट / आर्म्स द्वारा कोलकाता पुलिस को विगत 27 जनवरी 2023 को प्रेषित निर्देश की छायाप्रति का हवाला देते हुए कहा कि इसमें कहा गया है कि M/s Counter Measures Technologies Pvt. Ltd. द्वारा निर्मित और J. Biswas & Co. को दिनांक 7 जनवरी 2022 को वितरण हेतु भेजी गई G44 Model Clock Pistols निर्माण और वितरण लाईसेंस की शर्तों को आर्म्स एक्ट के अधीन पूरा नहीं करता है। इसलिए जिसने भी यह पिस्तौल खरीदा है, उससे वापस लेकर इसे सरकार के मालखाना में जमा किया जाए। पत्र में अंकित निर्देश के प्रासंगिक अंशों का हू-ब-हू उल्लेख भी किया है, जिसमें कहा गया है कि…….
Hence any sale firearms supplied by M/s Counter Measures Technologies Pvt. Ltd. By the arms/ammunition dealer J. Biswas & Co., Kolkata might be in violation of the Arms Act and Rules. The same may be got checked immediately by the State before any further sale of the said firearm is permitted to the dealer. If necessary, the firearms already sold may be retrieved and deposited in the State Armoury.
श्री राय ने कहा कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली है कि ‘‘झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पास इस श्रेणी की एक पिस्तौल है। जिला प्रशासन के रिकॉर्ड रूम से सूचना की पुष्टि हो जायेगी कि इस पिस्तौल को कहीं से भी खरीदकर जमशेदपुर लाने और अपने पास रखने की जो विधिसम्मत प्रक्रिया होती है, उसका पालन मंत्री के द्वारा नहीं किया गया है। उनके द्वारा यत्र-तत्र इसका प्रदर्शन किया जाता है।
इन बातों से अवगत कराते हुए विधायक सरयू राय ने उपायुक्त से मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई करने के साथ ही पिस्तौल जब्त कर इसे पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के मालखाना में जमा कराने की जरूरत बताई है। इसके साथ ही उन्होंने इसकी सूचना झारखंड सरकार और भारत सरकार के गृह मंत्रालय को भी जल्द से जल्द देने को कहा है, ताकि इस बारे में प्रासंगिक नियमों के उल्लंघन के लिए उनके विरूद्ध प्रासंगिक कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा सके।