Mohit Kumar
दुमका: गोड्डा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे दुमका की एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में पेशी हुई। बुधवार को कुल तीन मामलों में उनकी पेशी हुई, जिसमें से एक मामले में कोर्ट में दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद न्यायालय ने सांसद सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया। वहीं अन्य मामलों में अगली सुनवाई 6 अप्रैल को होगी।
कोर्ट परिसर से बाहर निकाल कर भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गोड्डा लोकसभा से अगर झामुमो प्रत्याशी उतारती है तो वे अपना चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। जब उनसे यह पूछा गया कि गोड्डा लोकसभा पर कांग्रेस का दावा है तो उन्होंने कहा कि झामुमो द्वारा गोड्डा सीट पर दावा किए जाने की बात सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर प्रदीप यादव को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतरती है तो भी वे अपना चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। कहा कि वे नॉमिनेशंस के लिए गोड्डा जाएंगे, उसके बाद देवघर में बैठकर कहीं चाय पियेंगे, तो कहीं खाना खाएंगे, तो कहीं क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।
रिजल्ट लेने के लिए ही वे गोड्डा जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव को चार बार पटकनी दे चुके हैं। पांचवीं बार क्यों अपना हाथ जलाएं? उनका जमानत जप्त हो जाएगी। इसके अलावे अगर कांग्रेस किसी को प्रत्याशी बनाता है तो शायद वे अपना चुनाव प्रचार करेंगे।