झारखंड सरकार ने 23 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इसमें 13 ऐसे अधिकारी भी हैं, जो अपने पदस्थापन का इंतजार कर रहे थे। झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इस पदस्थापन की सूची में सबसे अहम है जमशेदपुर के एसएसपी रहे प्रभात कुमार का तबादला। खास बात यह है कि उन्हें एक बार फिर से जमशेदपुर ही भेजा गया है, लेकिन इस बार उन्हें जिला पुलिस की कमान नहीं सौंपी गई है, बल्कि प्रभात कुमार को जैप 6 में पदस्थापित किया गया है।
कदमा में हुए बवाल के दौरान एसएसपी रहे प्रभात कुमार पर पक्षपात करने का आरोप लग चुका है। इतना ही नहीं कार्यालय में मिलने गए प्रतिनिधिमंडल को भी उन्होंने जेल भेजवा कर एक नई परंपरा को जन्म दे दिया था। ऐसे में जिस जिला में वे सख्त रूख दिखाते रहे हैं, उसी जिला में उन्हें केवल एक कैंपस में रख देने को लेकर उनसे नाराज लोगों में खुशी भी देखने को मिल रही है।
वहीं मुकेश कुमार लुनायत को जमशेदपुर का सिटी एसपी बनाया गया है। अंजनी कुमार झा को एसीबी का एसपी बनाया गया है, जबकि चंदन कुमार झा को पीटीसी पदमा में तैनात किया गया है। इसीतरह प्रतीक्षारत कुमार गौरव को रांची का ट्रैफिक एसपी बनाया गया है।
इनके अलावा अनुरंजन किस्पोट्टा को एसपी सीआईडी, अंबर लकड़ा को जैप 3 कमांडेंट गोविंदपुर, आनंद प्रकाश को वायरलेस एसपी, एहतेशाम वकारिब को एसीबी एसपी, आर रामकुमार को एससीआरबी एसपी, अमित रेनू को एसपी नक्सल, मनोज स्वर्गीयारी को धनबाद का रेल एसपी बनाया गया है।