नेपाली सेवा समिति परिसर में विक्रम संवत 2081 वैशाखे नेपाली नववर्ष धूम-धाम से मनाया गया। इस दिन नेपाली समाज सनातनी हिंदू धर्म का पालन करते हुए सर्वप्रथम सपरिवार सुबह मंदिर में पूजा पाठ करता है। इसके बाद घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं। सभी नए कपड़े पहनकर घर में बने पकवानों का आनंद लेते हैं और परिवार में सभी नया साल का अभिनंदन करते हैं।
इसी अवसर पर गोलमुरी स्थित नेपाली सेवा समिति परिसर में आयोजित समारोह में समाज के लोग शामिल हुए। उन्होंने श्री पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष विजय कुमार दमाई सहित समिति के सदस्यों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
अतिथियों ने उपस्थित लोगों को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए समाज के विकास में योगदान देने, बच्चों को शिक्षित करने और देश की तरक्की में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। वहीं बच्चों ने नेपाली गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।