जमशेदपुरः टाटा मोटर्स के अस्थायी कर्मचारियों को भी वरीयता के आधार पर क्वार्टर उपलब्ध कराने की दिशा में सुगबुगाहट शुरु हो गई है। यूनियन स्तर पर भी इस दिशा में विचार-विमर्श चल रहा है। आज टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में भी यह मुद्दा उठा। यूनियन के कोषाध्यक्ष एसएन सिंह ने आज की बैठक में यूनियन के समक्ष यह प्रस्ताव दिया और अस्थायी मजदूरों को वरीयता के आधार पर कॉलोनी में क्वार्टर मुहैया कराने की जरूरत बताई। इस प्रस्ताव का सभी ने समर्थन किया।
यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि इस प्रस्ताव को जल्द ही प्रबंधन के समक्ष रखा जाएगा। इस दौरान अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई। श्री सिंह ने बताया कि कई क्षेत्रों में कार्य हो रहा है। जल्द ही अप्रेंटिसशिप में बहाली निकलने वाली है। इसके साथ ही हॉस्पिटल में वेटिंग हॉल का प्रपोजल पास हुआ है। उन्होंने कहा कि बैठक में जो भी सवाल उठे हैं और जो भी सुझाव आया है, उसपर प्रबंधन के साथ बात कर समुचित हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।
आज कमेटी मीटिंग से पूर्व क़्वालिटी हेड प्रमोद भूरे, अंशुमन महापात्रा, सुफियान जलिली और अमित दास ने यूनियन ऑफिस आकर सभी कमेटी मेंबर एवं पदाधिकारियों के साथ क्वालिटी एवं सेफ्टी पर चर्चा की। आने वाले समय में जो चुनौतियां आएंगी उनके बारे में बताया। प्रमोद भूरे ने वर्तमान समय में बेहतर क्वालिटी और सेफ्टी के नए उपायों पर वीडियो क्लिपिंग के साथ विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। वहां महामंत्री आरके सिंह ने आने वाले समय में इस तरह के और भी कार्यक्रम करने की सलाह दी। इस मौके पर चारों पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह और शॉल प्रदान किया गया। बैठक का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन वीके शर्मा ने किया।