मोहित कुमार/शिकारीपाड़ा दुमका
दुमका के शिकारीपाड़ा जिले में कोल ब्लॉक (Coal Block) को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। स्थानीय लोग कोल माइंस के लिए सरकार को जमीन देने को तैयार नहीं हैं। इसे लेकर आज शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शहरपुर झामरूपानी कोल ब्लॉक आवंटित क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा आज को कोल माइंस के विरोध में एक बैठक बुलाई गई। यह बैठक सीमानीजोड़ पंचायत के फुटबॉल मैदान में आयोजित की गई, जहां पर शहरपुर, जामरूपानी कोल माइंस क्षेत्र के लगभग सभी ग्रामीणों एवं प्रधान ने भाग लिया।
बैठक में उपस्थित सभी ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सरकार जितनी भी जद्दोजहद कर ले लेकिन हम आदिवासी, मूलवासी अपनी एक इंच भी जमीन सरकार को कोल माइंस के लिए नहीं देंगे। बैठक में उपस्थित सभी ग्रामीणों ने एक साथ नया नारा दिया। अब ग्रामीण जान देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे की बजाय एक सुर में नारेजबाजी करते हुए कहा कि ना जान देंगे, ना जमीन देंगे, जो हमारी जमीन लेने आएगा हम उसकी जान लेंगे।
आज की बैठक में दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक में सीमानीजोड़, ढोलकट्टा, पहाड़ आमचुआं, दलदली, मकड़ा पहाड़ी, मोहुलबोना, शहरपुर इत्यादि क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित हुए। यहां यह बता दें कि बहुत दिनों के बाद 7 मार्च को जिला के पदाधिकारी एवं कोल माइंस के अधिकारियों द्वारा शहरपुर जामरूपानी क्षेत्र का भ्रमण किया गया था। उसकी भनक इन ग्रामीणों को लगने के बाद ही आज की यह बैठक बुलाई गई थी।