चाईबासा- पश्चिमी सिंहभुम जिले में चावल वितरण दिवस के तहत जरूरतमंदों तक अनाज पहुँचाने के कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने हेतु चाईबासा जिला प्रशासन ने अपनी पुरी तैयारी , इसे लेकर आज अवकास होने के बावजूद रविवार को भी जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अगुआई में गूगल मिट के सहारे एक बैठक आयोजित की गई , इस बैठक में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल , उपविकास आयुक्त संदीप वक्सी , अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा , जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर , जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित प्रकाश एवं चाईबासा / चक्रधरपुर / जगन्नाथपुर तथा सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी जुड़े रहे
बैठक में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि जिला में जन वितरण प्रणाली के संचालन को व्यवस्थित,पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाने हेतु माह के प्रत्येक 15 एवं 25 तारीख को खाद्य सामग्री वितरण हेतु “चावल वितरण दिवस” मनाया जाएगा l जिसके तहत माह के प्रत्येक 15 तारीख को अंत्योदय अन्न योजना (AAY) एवं ग्रीन कार्ड के लाभुकों को खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा l साथ ही इसी माह के 25 तारीख को PHH कार्डधारी को खाद्यान्न वितरण किया जाएगा l
निर्धारित तिथि को जन वितरण दुकान बंद पाए जाने पर संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कि यह व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी कि वे अगले दिन अपनी उपस्थिति में खाद्यान्न का वितरण कराएंगे एवं निर्धारित तिथि को वितरण नहीं होने का कारण सहित, वितरण प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे l पीडीएस दुकानों पर ईपोस मशीन के द्वारा ही खाद्यान्न वितरण किया जाएगा l केवल पूर्व स्वीकृत ऑफलाइन दुकानों पर ही अपवाद पंजी से वितरण किया जाएगा l प्रतिनियुक्त कर्मी/ पर्यवेक्षक/ पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे l
चावल वितरण दिवस के निमित्त सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने अधीनस्थ प्रखंड अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों तक माह के 13 तारीख तक निश्चित रूप से डोर स्टेप डिलीवरी संवेदक के माध्यम से खाद्यान्न पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे l
खाद्यान्न पहुंचने में विलंब होने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी जिम्मेदार व्यक्तिय को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे तथा कृत्य कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरी को अवगत भी कराएंगे l
जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, पश्चिमी सिंहभूम को निर्देश दिया गया कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि माहवार खाद्यान्न का उठाव इस प्रकार संपन्न हो कि प्रत्येक माह के 13 तारीख तक सभी जन वितरण के दुकान तक डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक के द्वारा खाद्यान्न निश्चित रूप से पहुंचाया जा सके l
चावल वितरण दिवस के दिन प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक/ पदाधिकारी को 10-10 पीडीएस दुकान एवं प्रखंड के वरीय पदाधिकारी 5 पीडीएस दुकान का भ्रमण करने तथा चल रहे गतिविधि का संछिप्त प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया l प्रतिवेदन का प्रपत्र तैयार करने एवं सभी पदाधिकारियों को उपलब्ध कराने हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया l
प्रत्येक दो-तीन पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में 3-4 वार्ड में अवस्थित पीडीएस दुकान के पर्यवेक्षण हेतु एक प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षक(कनीय अभियंता सहित) की प्रतिनियुक्ति यथासंभव उनके कार्य क्षेत्र अंतर्गत संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे तथा इसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया l
जिला आपूर्ति पदाधिकारी की देख-रेख में प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी/ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य माध्यम से चावल वितरण दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया l
उपायुक्त ने यह कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही / आदेश की अवहेलना की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित पदाधिकारी/ कर्मी के विरुद्ध सुसंगत एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी l