जमशेदपुर
इस कोरोना काल में होम आइसोलेशन वाले जरूरतमंद मरीजों अब घर पर ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने पहल की है। आज जमशेदपुर समाहरणालय परिसर स्थित एनआईसी कक्ष से कोल्हान प्रमंडल आयुक्त मनोज कुमार ने होम आइसोलेशन के जरूरतमंद लोगों को घर पर ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाने की जिला प्रशासन के पहल की ऑनलाइन शुरुआत की। पिछले दोनों लहर के अनुभवों से सीख लेते हुए तथा लोगों की जरूरतों को विशेष ध्यान में रखते हुए ‘गृह संजीवनी’ जैसी पहल शुरू की गई है ताकि लोगों को सही समय पर ऑक्सीजन मिल सके। मौके पर उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि पिछली दो लहर में हमने देखा है कि ऑक्सीजन पर निर्भरता के कारण थोड़ी अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। लोगों को होम आइसोलेशन में ऑक्सीजन की बड़ी दिक्कत हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद मरीजों तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘गृह संजीवनी’ जैसी एक पहल की गई है। XLRI के सहयोग से शुरू किए गए इस कार्यक्रम में XLRI से सभी तकनीकी सहयोग प्राप्त हो रहे हैं। इसके लिए एक एप ‘आरोग्य मानस एप’ डिज़ाइन किया गया है, जिससे लोगों को ऑनलाइन अप्लाई करने से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर घर बैठे मिलेगा। ‘आरोग्य मानस एप’ के माध्यम से लोग अपना कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट और डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन अपलोड करेंगे। इसके बाद पहले 5 दिन के लिए कंसंट्रेटर दिया जाएगा, जिसे आवश्यकता के अनुसार रिनुअल भी कराया जा सकता है। रिनुअल के लिए कोषांग के नोडल पदाधिकारी और चिकित्सक अप्रूवल देंगे। कोविड मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इसे नगर निकाय की टीम द्वारा वापस जमा कर लिया जाएगा। फिलहाल इसे शहरी क्षेत्र में शुरू करने की योजना है, जिसे बाद में ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार दिया जाएगा। एप लांच के मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी, XLRI के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।