जमशेदपुरः झारखंड प्रदेश पान, तांती, स्वांसी समिति की जिला कमेटी द्वारा आज सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल में 19 वां वार्षिक सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले उपस्थित थे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर और पान गुरु मुकुंद राम तांती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंत में शिक्षा और खेलकूद में बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि 1952 से समाज के उत्थान के लिए संघर्षशील पान गुर मुकंद राम तांती के सपनों को आगे भी जारी रखने की आवश्यकता है। वहीं प्रदेश महासचिव विजय कुमार दास और जिला अध्यक्ष निर्मल चंद्र बाग्ती कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से समाज की कुरीतियों को दूर करने और शिक्षा पर जोर देने पर चर्चा की जाती है। साथ ही एक दूसरे के साथ परिचयात्मक संबंध भी बनता है। उन्होंने कहा कि पान तांती और स्वांसी एक ही जाति का स्वरूप है, लेकिन झारखंड सरकार ने पान को अनुसूचित जाति सूची में रखा है। कहा कि अगर सरकार जल्द ही मान्यता नहीं देती है तो वे लोग आंदोलन के रुख अख्तियार करेंगे।