पोटका प्रखंड के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित आसनबनी पंचायत के तिलामुंडा गांव में अखंड पंचम रात्रि हरि नाम संकीर्तन का शुभारंभ 13 मार्च सोमवार से हुई।
हरिनाम संकीर्तन में पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के कई संप्रदाय के द्वारा हरि नाम कीर्तन में शामिल हुआ ।
इसमें विशेष रूप से शामिल है जिसमें विशेष रूप से शामिल है जनार्दन दास, अनादि दास, सुभाष पात्रों, सुशील डांगर, कार्तिक कविराज, करण बावरी, भीम बावरी, राधा कृष्ण महिला संप्रदाय ,निताई गौर बालिका संप्रदाय पश्चिम मिदनापुर एवं गौर दास, सुभाष दास ,दीपक पत्र संप्रदाय तिलामुंडा शामिल है।।
हरिनाम संकीर्तन में रोजाना सैकड़ों भक्त आसपास एवं दूसरे राज्य से भी आकर भगवान का नाम सुनकर हरिनाम में शामिल होते हैं पूरा आसपास का क्षेत्र हरि नाम से गूंज रहा है।
इस अवसर पर भगवान गणेश , राधा किशन, भगवान शिव पार्वती,बजरंग बली समेत भगवान कृष्ण के विभिन्न लीलाओं का प्रतिमा काफी आकर्षित रूप से बनवाया गया है यह प्रतिमा बंगाल के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा बनाया गया पूरे क्षेत्र में विद्युत सज्जा काफी आकर्षित तरीके से की गयी है l आसपास का क्षेत्र जगमग कर रहा है।
इस अवसर पर पूरे गांव एकजुट होकर कीर्तनमय हो जाता है एवं रोजाना सैकड़ों भक्त 24 घंटा पर यहां महाप्रसाद भोग का ग्रहण करते हैं ।
जिसमें पूरे गांव के लोग महाप्रसाद बनाने में जुट जाते हैं इस अवसर पर हरि भक्तों के द्वारा चावल, दाल, तेल, सब्जी, दान दिया जाता है जो कीर्तन में भोग बनाने के काम में लगता है।
हरिनाम कीर्तन का समापन धुलाट के साथ शनिवार को होगा जिसमें पूरे गांव में होली खेली जाएगी ।
कीर्तन को लेकर लोगों में ऐसी मान्यता है कि जहां कीर्तन होता है भगवान वहां वास करते हैं।