Mohit kumar
झारखंड की उप राजधानी दुमका में थोड़ी देर पहले जमकर बारिश हुई l लगातार आधे घंटे तक चले इस बारिश से लोगों को तेज़ गर्मी से राहत मिली l विगत तीन महीनो से बुरी तरह से पड़ रही गर्मी से क्षेत्र में झुलसाने जैसा माहौल बना हुआ था l
जिससे जहाँ आम -जनजीवन अस्त- व्यस्त सा हो गया था वहीँ लोगों को रोजमर्रा के कामकाज में भी भारी परेशानी हो रही थी l बच्चों का स्कूल जाना मुहाल हो गया था जिसके कारण लगातार सरकार द्वारा स्कूल छुट्टी की समय सीमा में इजाफा किया जा रहा था l
आज अचानक मौसम ने करवट बदली और जम कर हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली। दुमका के लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण यहां लोगों के व्यवसाय और बच्चों की शिक्षा पर व्यापक असर पड़ रहा था। भीषण गर्मी के कारण सरकार विद्यालय की छुट्टियां बढ़ाते जा रही थी, जिससे बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ा था। भीषण गर्मी में लोग घर से नहीं निकल पा रहे थे। बहरहाल इस बारिश से मौसम सुहाना हो गया है और लोगों में गर्मी से कुछ तो राहत है l