जमशेदपुर
अगर लोगों की मानसिकता में बदलाव लाया जा सके तो बड़े से बड़ा बदलाव भी असंभव नहीं है। साफ-सफाई को लेकर लोगों में जागरूकता आये तथा स्वच्छता अभियान के देशव्यापी मुहिम में जनभागीदारी सुनिश्चित हो, इस उद्देश्य को लेकर जुगसलाई नगर परिषद की टीम ने अनूठा मिसाल पेश किया है।
नगर प्रबंधक राजेन्द्र कुमार बताते हैं कि जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नम्बर 12 के डिस्पेंसरी रोड स्थित सुलभ शौचालय के समीप स्थल को जीवीपी (Garbage Vulnerable Point) ब्लैक स्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया था। लोगों द्वारा कचड़ा डस्टबीन में ना डाल कर सड़क किनारे ही फेंक दिया जाता था। इसके बाद घर-घर से अपशिष्ट संग्रहण सेवा से जुड़ने के लिये उक्त स्थल की साफ-सफाई कराकर चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव कराया गया। साथ ही कचरा फेंकते हुए पाने जाने पर संबंधित व्यक्ति से दंड स्वरूप जुर्माना वसूलने से संबंधित बैनर पोस्टर लगाया गया। इसके बाद वहां से डस्टबीन हटा लिया गया।
नगर परिषद् द्वारा उक्त स्थल में प्रतिदिन साफ-सफाई करवाने के आधे से एक घंटे के भीतर ही पुनः लोगों द्वारा असमय कूड़ा फेंक दिया जाता था, जिससे कूड़े का अंबार हो जाता था। पालतु पशुओं का जमावाड़ा लगा रहता था, जिससे दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती थी। नगर परिषद के लिये उक्त स्थल को साफ-सुथरा रखना एक चुनौती बन चुकी थी। इसे देखते हुए इस मुहिम की शुरूआत की गई।
कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश यादव बताते हैं कि जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा पुनः स्वच्छता मुहिम चलाते हुए उक्त स्थल की साफ-सफाई करवाई गई। इसके बाद स्थान की हुए घेराबंदी कर वहां फूलों के पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि इस मुहिम में स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर चन्द्रलता जैन की अहम भूमिका रही। इस कार्य के लिए आसपास के महिलाओं व अन्य लोगों को जोड़ा गया। जुगसलाई नगर परिषद के इस स्वच्छता मुहिम में लोगों का भरपूर सहयोग मिला। उक्त स्थल की लगातार मॉनिटिरिंग की जा रही है साथ ही सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। लोगों के सहयोग से आज उक्त स्थल का कायाकल्प हो गया। इससे लोगों ने भी राहत की सांस ली है।