Mohit Kumar
दुमका : जिले के जामा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाचनगड़िया पंचायत अंतर्गत विजयबांध गांव से एक साइबर अपराधी संतोष मंडल को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नदी किनारे झाड़ी के पास बैठकर चार पांच की संख्या में लैपटॉप एवं मोबाइल के माध्यम से लोगों को फोन कर या लिंक भेजकर ठगी का शिकार बनाते हैं। इसी कड़ी में रविवार को पुलिस ने विजयबांध गांव में छापेमारी कर 4 – 5 की संख्या में साइबर अपराध में संलिप्त लोगों को घेर लिया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर उसमें से चार भागने में सफल रहे।
हालांकि पुलिस ने एक आरोपी संतोष मंडल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 3 स्मार्ट फोन, एक की पैड फोन एवं एक लैपटॉप बरामद किया। जबकि उनकी निशानदेही पर चिकनियां गांव से फरार आरोपी सुनील मंडल उर्फ खटका के घर से एक स्मार्टफोन, एक गोदरेज कंपनी का एसी एवं दो हैवेल्स कंपनी का सिलिंग पंखा बरामद किया है।
थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि जब्त सारे समान ऑनलाइन शॉपिंग से खरीदे गये हैं। इन स्मार्ट फोन एवं लैपटॉप का उपयोग साइबर ठगी करने में प्रयुक्त किया जाता था। जिसे जब्त कर न्यायालय में प्रस्तुत हेतु भेजा गया है। छापेमारी दल में एसडीपीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी अजित कुमार एसआई प्रभाष कुमार वर्णवाल, सतीश चंद्र राय, सुरेंद्र मुर्मू एवं गार्ड पुरुषोत्तम प्रसाद यादव शामिल थे।