बोकारो-गोमिया/प्रकाश
गुप्त सूचना के आधार पर न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा के सब जोनल कमांडर रमेश करमाली एवं मोर्चा के सक्रिय सदस्य महेन्द्र ठाकुर को पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा है।
जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा, कथारा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की टीम गठित की गई। पुलिस टीम के द्वारा मध्य रात्रि में साड़म के नौवा टोली स्थित महेंद्र ठाकुर के यहां दबिश दी गई। पुलिस की आहट पाकर वह भागने लगा। भागने के क्रम में पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी लोडेड कट्टा, बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया है।
महेंद्र ठाकुर की निशानदेही पर पुलिस ने मोर्चा के सब जोनल कमांडर रंजीत करमाली को गोमिया स्थित उसके रिश्तेदार के यहां से धर दबोचा। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से भी एक देशी लोडेड पिस्टल एवं मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने बताया कि वे लोग एनएसपीएम संगठन के लिए रंगदारी वसूलने का कार्य करते हैं।पकड़े गए अपराधियों से पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ कर रही है।