जमशेदपुरः सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम में छठ महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। तैयारी की समीक्षा के लिए बुधवार को सूर्य मंदिर परिसर में छठ महोत्सव तैयारी समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता तैयारी समिति के संयोजक संजीव सिंह ने की।
उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर, सिदगोड़ा रोड नंबर 28 से बागुनहातु तक आकर्षक एवं नयनाभिराम विद्युत सज्जा की जा रही है। परिसर स्थित मंदिरों को फूल माला से भी सजाया जाएगा। दोनों तालाबों की रंगाई-पुताई का काम तेजी से प्रगति पर है।
कार्यकारिणी में लिए गये निर्णय के अनुरूप सूर्य मंदिर समिति की ओर से 501 जरूरतमंद व्रतधारियों के बीच छठ पूजन सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसके लिए जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच 28 अक्टूबर को सूर्य मंदिर परिसर में प्रसाद कूपन का वितरण होगा तथा दूसरे दिन 29 अक्टूबर को छठ पूजन सामग्री का वितरण किया जायेगा।
बैठक में 30 अक्टूबर की संध्या 6 बजे बिरसा मुंडा टाउन हॉल मैदान में होने वाले सांस्कृतिक संध्या की चर्चा भी हुई। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका इन्दू सोनाली, इंडियन आइडल की प्रतिभागी रही शगुन पाठक (रांची) के अलावा स्थानीय गायिका डेजी ठाकुर एवं स्नेहा मिश्रा छठ एवं भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगी।
इस बैठक में भुपेंदर सिंह, संजीव सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, गुंजन यादव, कमलेश सिंह, संजय सिंह, पवन अग्रवाल, दिनेश कुमार, अमरजीत सिंह राजा, रूपा देवी, बोल्टू सरकार, बबलू गोप, कंचन दत्ता, विश्वजीत सरकार, श्रीराम प्रसाद, मांतू बनर्जी, राकेश सिंह विनय भूषण शर्मा, शशिकांत सिंह और अखिलेश कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।