जमशेदपुर
पंचायत चुनाव के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव द्वारा गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड परिसर में रखी मतपेटी की जांच की गई। इस क्रम में उन्होंने करनडीह पंचायत (सदर अस्पताल के पीछे) में बनाये गए ईवीएम वेयर हाउस का भी निरीक्षण किया। मौके पर डीआरडीए निदेशक सौरभ सिन्हा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस के निरीक्षण के क्रम में गेट पर लगाये गये सील की जांच करते हुए पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली। ईवीएम के रख रखाव से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को भी कहा। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए राज्य निर्वाचन विभाग को प्रतिवेदन भेजने के निर्देश भी दिए गए।
गौरतलब है कि समय-समय पर इवीएम वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण कर रख-रखाव एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट राज्य निर्वाचन विभाग को समर्पित करना होता है, इसी क्रम में वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। वहीं पंचायत निर्वाचन को लेकर मतपेटी की जांच के क्रम में मतपेटियों की संख्या आदि की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर उपस्थित जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि लगभग 6.5 हजार मतपेटी को चुनाव में उपयोग के लिए तैयार कर लिया गया है और रंगाई पुताई भी की जा चुकी है।