जमशेदपुरः शहर में नक्शा विचलन और अवैध निर्माण के खिलाफ जिला प्रशासन एक्शन मोड में है। पिछले कई दिनों से नक्शा विचलन और बिल्डिंग बायलॉज के विरुद्ध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई भी चल रही है। अब जिला प्रशासन ने मामले में और सख्ती बरतने की तैयारी की है। इसके तहत आज उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में नगर निकाय क्षेत्र में निजी एवं व्यवसायिक भवनों के निर्माण में अनियमितता आदि पर रोक लगाने की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में उपायुक्त द्वारा नगर निकाय पदाधिकारियों को निजी एवं व्यवसायिक भवनों के निर्माण में अनियमितता करने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया। इसके लिए उन्होने प्रत्येक 15 दिनों में अतिक्रमण के विरूद्ध की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन जमा करने के निर्देश दिया।
इस दौरान बेसमेंट का कमर्शियल यूज और अवैध निर्माण पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने इस तरह के मामले में संबंधित व्यक्ति को पहले खुद ही अतिक्रमण हटाने का मौका देने की बात कही। मामले में नगर निकायों को रिमाइंडर देने का निर्देश दिया गया। स्वीकृत नक्शा के विरूद्ध विचलन कर निर्माण के मामले में पानी, बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पुन: पानी, बिजली कनेक्शन हेतु जुस्को या नगर निकाय कार्यालयों में आवेदन मिलने पर संबंधित नगर निकाय द्वारा एनओसी मिलने पर ही सुविधाएं बहाल करने का निर्देश दिया गया। बेहतर कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु सभी नगर निकायों को टीम गठित करने को कहा गया। मामले में संबंधित थाना प्रभारी को भी सहयोग करने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही जुस्को को शहरी क्षेत्र में उनके क्षेत्राधीन खाली पड़े जमीनों पर वॉकिंग, ट्रेंकिग एवं प्लांटेशन कराने का निर्देश दिया गया ताकि ऐसे जमीनों का अतिक्रमण न हो सके। भवन प्रमंडल विभाग को खाली और जर्जर हालत में पड़ी सरकारी बिल्डिंग को कंडम घोषित करते हुए निर्माण कार्य तोड़ने का निर्देश दिया गया।
जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी में सिटी एसपी, अपर उपायुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह टाटा लीज प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, डीसीएलआर, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी, अंचलाधिकारी जमशेदपुर, अंचलाधिकारी मानगो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शामिल हैं।
बैठक में एसडीएम संदीप कुमार मीणा, अपर आयुक्त सौरभ सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, जेएनएसी के कृष्ण कुमार, मानगो सीओ हरीश चंद्र मुंडा, जमशेदपुर सदर सीओ अमित श्रीवास्तव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, जुस्को के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।