Mohit Kumar
दुमका में मयूराक्षी नदी के तट पर 16 फरवरी से राजकीय हिजला मेला की शुरुआत हो गई है। मेला 23 फरवरी तक चलेगा और इसमें काफी भीड़ भी उमड़ रही है, लेकिन अव्यवस्था के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। राजकीय मेला होने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था की ओर तनिक भी ध्यान नहीं दिया गया है। यही कारण है कि आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। लोग घंटो जाम में फंस जा रहे हैं।
आज भी डंगालपाड़ा में ऐसी ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोग अपने परिवार के साथ कार, बाइक औऱ ऑटो में घंटों फंसे व्यवस्था को कोसते रहे। लोगों ने कहा कि प्रशासन महीनों से इस राजकीय मेले की तैयारी में जुटा रहता है, लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकलता। ट्रैफिक व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दिए जाने का ही परिणाम है कि यहां व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
लोगों का कहना है कि सड़क पर अतिक्रमण के कारण भी इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस ओर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।