देश में बढ़ती महंगाई के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। इस मौके पर रसोई गैस पर 100 रुपए की कमी की घोषणा की गई है। इस घोषणा से पूरे देश सहित जमशेदपुर में भी महिलाओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।
एक और जहां महिला दिवस और शिवरात्रि की खुशी थी वहीं मोदी सरकार की इस घोषणा से महिलाएं काफी खुश हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहीं हैं। बता दें कि वर्तमान में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम लगभग 950 रुपए है अब इस घोषणा के बाद सरकार की ओर से नोटिफिकेशन आते ही गैस एजेंसी 850 रुपए में ग्राहकों को गैस प्रदान करेंगे।
लोगों का कहना है कि रसोई गौस सिलेंडर की कीमत वैसे तो अभी भी ज्याहा ही है, लेकिन 100 रुपए की कमी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।