जमशेदपुरः झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2022 के विरोध में व्यापारियों का हड़ताल आज भी जारी रहा। सिंहभूम चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सहयोग से व्यापारियों ने आंदोलन को धार देने के उद्देश्य से आज एक मोटर साईकिल रैली निकाली। रैली परसुडीह बाजार से शुरू होकर जुगसलाई, बिष्टुपुर, साकची, सब्जी मंडी, गोलमुरी, सिदगोड़ा इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण करते हुये वापस परसुडीह पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में व्यापारियों ने अपनी-अपनी गाड़ियों और हाथों में काला झंडा ले रखा था। वे माइक के माध्यम से दो प्रतिशत मंडी शुल्क के विरोध में नारे लगाते चल रहे थे।
रैली के बाद शाम को चैंबर सभागार में खाद्यान्न व्यापारियों की एक बैठक हुई, जिसमें अभी तक के आंदोलन की समीक्षा एवं भावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि व्यापारी एवं जनविरोधी विधेयक के पारित हो जाने से महंगाई ही नहीं बल्कि कई दूसरी परेशानी उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यापारी जो 5 क्विंटल अनाज, आलू-प्याज, फल का व्यापार करता है उसको लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। इसी तरह कृषि शुल्क की दर 2 प्रतिशत खाद्यान्न वस्तुओं में एवं 1 प्रतिशत आलू-प्याज और फल पर वसूली जायेगी, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा।
चैंबर उपाध्यक्ष (व्यापार एवं वाणिज्य) नितेष धूत ने कहा कि इस विधेयक के लागू होने से व्यापारी एवं आम जनता ही नहीं झारखंड सरकार को भी राजस्व की हानि होगी। खाद्यान्न व्यवसायी अपने माल निकटवर्ती राज्यों से आयात करेंगे जहां खाद्यान्न में बाजार शुल्क की व्यवस्था नहीं है, इससे झारखंड को जीएसटी का नुकसान होने की आशंका है। वहीं व्यापार एवं वाणिज्य सचिव अनिल मोदी ने कहा कि अगर सरकार अपनी ओर से कोई पहल नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा।
आज की बैठक को व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया ने भी संबोधित किया। बैठक में चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेष धूत, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, पवन नरेडी, करण ओझा, आशीष शर्मा, भीमसेन शर्मा, विजय अग्रवाल, रौनक सचदेवा, अजय कांवटिया, विद्याशंकर गुप्ता, सत्यनारायण अग्रवाल, मनोज गोयल, अनूप शर्मा, मनोज अगीवाल, संदीप, रामू देबुका, महेश सरायवाला, बंशीधर अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, विमल चौधरी, चन्द्रप्रकाश शुक्ला, अमित कुमार, बंटी अग्रवाल, सुशील कुमार अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, बालमुकुंद अग्रवाल, दिलीप तुल्स्यान, महेश गोयल, विकास नरेडी, केशव अग्रवाल, ललित कुमार केवलका, राहुल मित्तल, गोविन्द अग्रवाल, महेश अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे।