बिरसानगर थाना अंतर्गत सिद्धू कान्हु चौक के समीप निर्माणधीन स्टेडियम का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर बिरसा सेवा दल ने निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बिरसानगर थाना पुलिस और स्टेडियम का निर्माण करने वाले ठेकेदारों के बीच कहा सुनी हो गई।
इस दौरान महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास किया है। इसे लेकर दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी राजेश कुमार और विष्णु कुमार के खिलाफ थाना में शिकायत करने के बात कही है। उनका कहना है कि स्टेडियम बनाने के नाम पर जाहेरथान के स्थल को भी अपने अधीन लेना चाहते हैं, जो हरगिज होने नहीं देंगे। इसके लिए वे लोग मुख्यमंत्री तक जाने को तैयार हैं।