जमशेदपुरः जमशेदपुर में दुकानों और प्रतिष्ठानों द्वारा माप-तौल में धांधली करते हुए लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। इसकी शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी की जा रही है। इस क्रम में उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर आज माप-तौल विभाग की टीम ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न बार एवं रेस्टॉरेंट में औचक निरीक्षण सह छापेमारी की गई।
माप-तौल विभाग की टीम ने साकची एवं बिष्टुपुर में कुल 6 प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। इसके तहत 3 बार एवं रेस्टोरेंट जिनमें बिष्टुपुर स्थित डबल डाउन, क्वालिटी रेस्टोरेंट एवं बार और एमएस बारीडी पर लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट 2009 की धारा 24 के तहत कार्रवाई की गई। माप-तौल निरीक्षक ने बताया कि यह छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।
इस छापामारी में बिष्टुपुर के माप एवं तौल निरीक्षक शशि संगीता बाड़ा, माप-तौल सहायक मथाई मुर्मू, सर्विस इंजिनीयर सह रिपेयर माप एवं तौल के.वी. सिंह शामिल थे।