जमशेदपुरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को लेकर देश में बुलेट रानी के नाम से विख्यात राज लक्ष्मी मांडा 21 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकली हैं। इस क्रम में वे जमशेदपुर पहुंची, जहां भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया।
राज लक्ष्मी मदुरई से नई दिल्ली तक 21 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकली हैं। सोनारी स्थित एयरपोर्ट के समीप बीजेपी युवा मोर्चा ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद बाइक रैली के रूप में सभी युवा नेता राजलक्ष्मी मांडा के साथ आदित्यपुर तक गए। आपको बता दें कि बुलेट रानी राजलक्ष्मी मांडा जमशेदपुर से बिहार होते हुए 27 अप्रैल को नई दिल्ली पहुंचेंगी। इस क्रम में जगह-जगह उनका स्वागत किया जा रहा है।
उन्होंने बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पूरे देश मे बढ़ी है। आंध्रा, ओड़िसा सहित अन्य जगहों पर प्रधानमंत्री की लोकप्रियता देखने को मिली। उन्होंने दावा किया कि इस बार प्रधानमंत्री और अधीक सीटों से जीतकर आ रहे हैं।