जमशेदपुरः अग्रणी स्टील निर्माता रूंगटा माइंस लिमिटेड, जो ‘रूंगटा स्टील टीएमटी बार’ के तहत अपने प्रोडक्ट्स का कारोबार करती है, ने बॉलीवुड के कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ अपने नए टीवी विज्ञापन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है।
टीवी विज्ञापन में आलिया और रणबीर अपने नए घर के बारे में बात करते हुए नज़र आ रहे हैं। वे लिविंग रूम में एक दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं। रणबीर आलिया को बताते हैं कि कैसे रूंगटा स्टील टीएमटी बार को आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं इंजीनियरिंग से बनाया जाता है, जो इस बात की गारंटी देता है कि इससे बनी इमारत मजबूत हो। इस तरह ये टीएमबार उनके नए घर की ‘सॉलिड ’ फाउंडेशन बनाएंगे।
नए टीवी विज्ञापन के बारे में रूंगटा माइंस लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि आलिया और रणबीर के साथ काम करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, क्योंकि उनकी फाउंडेशन भी हमारे प्रोडक्ट की तरह मजबूत, भरोसेमंद और टिकाऊ है। हमने अपनी स्टील उत्पादन क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है और हमें विश्वास है कि यह नया विज्ञापन इसमें बहुत कारगर होगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें अपने चैनल पार्टनर्स की मदद की ज़रूरत है, इसके अलावा हम अपनी विस्तार योजनाओं के साथ सेल्स बढ़ाने के लिए भी प्रयास करेंगे। अपने इन्हीं प्रयासों के तहत रूंगटा स्टील ने नए बाज़ारों में विस्तार के लिए 360 डिग्री ब्रांडिंग पहलों की शुरूआत की है। कहा कि जल्द ही हम देश भर के बाज़ारों में अपने मौजूदगी को सशक्त बनाएंगे।